नये साल का तौहफा?. – http://wp.me/p89kL0-g
#Happy_New_Year
बकझक!!
दौरे तूफान में उडते/भटकते तिनकों की औकात गैर मामूली नहीं होती है,
चिरागों की बुनियाद में सिमटे अंधेरे से टिमटिमाती रोशनी खौफजदा नहीं होती है।-पीके
Happy New Year.
सरकार अदाणी/अम्बानी की साझेदार है?.
राशन मौलिक आवश्यकता से जुडा हुआ है फिर मोदी सरकार की निगाह में डीजल पैट्रोल की बिक्री का निर्बाध मार्ग निर्मित करना पहली प्राथमिकता है,भले ही इस काम के लिए बंद किये गये नोट को ही जरिया बनाना पडे?,सवाल उठा है तो पहला जबाब तो यही है कि पैट्रो व्यवसाय मोदी की सत्ता में अघोषित साझेदारों का व्यवसाय है इसीलिए नोटबंदी से डीजल पैट्रोल को मुक्त रखकर अदाणी और अम्बानी को सुनियोचित तरीके से मुनाफा कमाने का मौका दिया गया है?.
अन्तहीन शब्द मंथन!!
अन्तहीन शब्द मंथन को अभिव्यक्त करने के उद्देश्य से लेखन प्रारम्भ किया है,प्रोत्साहन एवम् उत्साहवर्धन की अपेक्षायें हैं,कृतार्थ करें।