What is doing while sleeping is the drama of gold
Why the society wakes up by giving voice to that society,
Rugged stereotypes are entangled in the net
Why do you solve the rhetoric of abusive puzzles?
They are made up of religion’s Chola religion shop
Why do you have such a horoscope,
Play the game of dresses
Why are you unaware of knowing / knowing everything?
Glow of the world
Why become blindfolded for salvation / salvation?
Where God is hidden in God Narayan
Why are the runners achieving unavailable,
The sinner searches only for the path of expansion of sin forever
Why do the bowels become disorders in front of them?
जागते हुए भी जो कर रहा है सोने का नाटक
उस समाज को क्यों आवाज देकर जगाते हो,
सडीगली रूढियों के जाल में उलझे हुई हैं जो
अबूझ पहेलियों के ताने बाने क्यों सुलझाते हो,
वे बने हैं पहनकर धर्म का चोला धर्म की दुकान
ऐसे बेहरूपियेपन को क्यों अपना शीश नवाते हो,
खेलते हैं पहनावे को बनाकर ढाल हवस का खेल
सबकुछ जानकर/देखकर क्यों अन्जान बन जाते हो,
जगत की मोहमाया के बंधन तोडने की अंधी ललक
मोक्ष/मुक्ति पाने की खातिर क्यों अंधभक्त बन जाते हो,
नर में कहां छिपा होता है परमेश्वरीक ईश्वरीय नारायण
अप्राप्य को प्राप्त करने वाले धावक क्यों बन जाते हो,
पापी तो खोजता ही है पाप के विस्तार का मार्ग सदा
इनके सम्मुख होकर नतमस्तक क्यों विकार बन जाते हो।
“PKvishvamitra”