“जुआ”

अरमानों का जुआ खेलते खेलते

लगाई बेशकीमती जिंदगी दांव पर।।

अक्ल पर पड गये बडे बडे पत्थर

कुल्हाडी चला दी हो जैसै पांव पर।।

सनक के घोडे पर था सवार अंधापन

शर्त लगाई आती जाती धूप छांव पर।।

द्रोपदी को तो बाजी में हारना ही था

निगाह जो जम गयी थी पांच गांव पर।।

किस्मत के उलट फेर का खेल है जुआ

लटकी है हमेशा जिंदगी सलीबे दांव पर।।

गांठ थी दिल की खुलते खुलते उलझ गई

चांद सा मुखडा रगडा हो जैसे झांव पर।।-PKVishvamitra

3 विचार ““जुआ”&rdquo पर;

  1. ठाकुर जी ये जिंदगी जुआ ही तो है जीवन भर कुछ ना कुछ पाने की लालसा में ताउम्र दुख ओर सुख के बीच खेलते ही रहते है।बहुत.अच्छा लिखा है आपने

    Liked by 1 व्यक्ति

टिप्पणी करे